Gaya News : माता-पिता को स्टेशन छोड़ लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
दुखद. बस स्टैंड–खरखुरा मोड़ के पास दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर
By PANCHDEV KUMAR | June 25, 2025 9:46 PM
गया जी.
डेल्हा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड–खरखुरा मोड़ के पास बुधवार को दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में एक युवा इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के भैरवा गांव निवासी रामानुज प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. नीतीश विगत पांच-छह वर्षों से कुजापी स्थित अपने मकान में माता-पिता और पत्नी के साथ रह रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नीतीश अपने माता-पिता को गया रेलवे स्टेशन छोड़ने गये थे. ट्रेन पर बिठाने के बाद वह ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी डेल्हा बस स्टैंड–खरखुरा मोड़ के पास दो ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही नीतीश के घर में मातम पसर गया. जब शव घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी घोर सदमे में चली गयी. वह पति के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी, बल्कि अन्य परिजनों को चुप कराने की कोशिश कर रही थी. काफी देर तक रो नहीं पाने की स्थिति देख परिजनों को चिंता हुई कि कहीं मानसिक तनाव में कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या न उत्पन्न हो जाये. लिहाजा, स्थानीय लोगों की सलाह पर उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकीय देखरेख के बाद कुछ सुधार हुआ. घर लौटने के बाद, जब उसने एक बार फिर पति का चेहरा देखा, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। परिजनों के अनुसार, नीतीश का अंतिम संस्कार बुधवार रात उनके अहमदाबाद से लौटे भाई के आने के बाद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .