गया जी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित वागेश्वरी गुमटी के पास से चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के रहनेवाले अरविंद कुमार के रूप में की गयी है. इसके पास से एक मोबाइल के साथ पैसे भी बरामद किये गये हैं. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वागेश्वरी गुमटी के पास से मोबाइल चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. मंगलवार की सुबह गया जंक्शन पर फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान स्टेशन परिसर से लेकर फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म, वागेश्वरी गुमटी, एक नंबर गुमटी व एफसीआइ रेलवे फाटक तक मार्च चलाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रेल संपत्ति चोरी करना एक अपराध है.
संबंधित खबर
और खबरें