टिकारी के कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला नहीं करने की मांग

टिकारी नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा को पद पर बनाये रखने की मांग की है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 6, 2025 8:23 PM
an image

टिकारी. टिकारी नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा को पद पर बनाये रखने की मांग की है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि श्री झा के कार्यकाल में शहर में अभूतपूर्व विकास हुआ है और नगर की जनता उनके कार्यों से संतुष्ट है. पार्षदों ने नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि उनका तबादला हुआ तो टिकारी के विकास में बाधा आ सकती है. पूर्व में चार महीने तक कार्यपालक पदाधिकारी के अभाव से शहर को परेशानी झेलनी पड़ी थी, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री झा को कम से कम एक वर्ष तक टिकारी में बनाये रखने की मांग की गयी है. पत्र पर सभापति अजहर इमाम, वार्ड पार्षद अनिरुद्ध कुमार शर्मा, शिवपूजन मांझी, निर्मला देवी, सोनी देवी, गुड्डू कुमार, रेशमा तरन्नुम, रंजित कुमार, ममता चौरसिया, अजमेरी खातून, गीता देवी, दौलती देवी, सादा खातून, अक्षय कुमार चौधरी, लक्ष्मी देवी, रेयाज अंसारी के हस्ताक्षर अंकित हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version