वजीरगंज. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के दलित महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन कर सरकार के 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया जा रहा है. इन योजनाओं में प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, श्रम कार्ड, नाली गली, बिजली कनेक्शन आदि शामिल है. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पुरा पंचायत के महादलित टोला प्रतापपुर में विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर प्रभारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रमण बहादुर सिंह ने बताया कि महादलित टोला प्रतापपुर में विभिन्न विभागों से संबंधित 53 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 42 आवेदनों का मौके पर निष्पादन भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें