आपस में भिड़े दो सदस्य
बैठक के दौरान डिप्टी मेयर चिंता देवी ने सफाईकर्मियों सहित अन्य पेंशन आश्रितों को पारिवारिक पेंशन लाभ देने का मुद्दा उठाया. चर्चा के बाद मेयर गणेश पासवान व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि लगातार बैठक के दौरान दर्जनों बुजुर्ग महिला यहां अपनी बंद पेंशन को लेकर बात रख रही हैं. ऐसे में इनकी समस्या का निराकरण भी शीघ्र होना ही चाहिए, चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि पांच साल से निगम के रिटायर्ड सफाईकर्मियों को परिवारिक पेंशन लाभ नहीं मिल रहा है. बैठक में निर्णय हुआ कि बंद पड़े परिवारिक लाभ पेंशन चालू किया जाये. इधर बैठक शुरू होते ही स्टैंडिंग कमेटी के दो सदस्य विनोद कुमार व धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को दोबारा रखने के नाम पर आपस में भिड़ गये.
विभाग से निर्देश के बाद ही बनेगा मिनी जलापूर्ति केंद्र
बैठक में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में गंगाजल पहुंचाने की योजना में भी कई मुहल्लों में पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है. इसलिए वहां मिनी जलापूर्ति केंद्र ( बैट ) के सहारे पानी उपलब्ध करायी जाये. सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि बुडको से पानी नहीं पहुंचाया जा सका, पर शहर में रोड को जरूर ही खराब कर दिया गया. इस पर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि पानी लोगों के घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बुडको की है. लोगों को दिक्कत होने पर बुडको इसका जवाब देगा. उन्होंने कहा कि वार्ड में बैट लगाने के लिए विभाग से स्वीकृति लेनी होगी.
चला ही नहीं और मरम्मत कराने में खर्च होंगे लाखों रुपये
ब्रह्मसत तालाब में गया की धार्मिक गाथा व निगम के कामों को दिखाने के लिए लाइट एंड साउंड सिस्टम करोड़ों रुपये खर्च कर लगाया गया. अब इसकी मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च होंगे. बैठक में सिस्टम लगाने वाली एजेंसी के इंजीनियर से यहां के सहायक अभियंता को बात कर एस्टिमेट बनाने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: 21 साल बाद भी महेश-सरिता की याद में रोता है शब्दों गांव, अपराधियों के कारण सपना रह गया था अधूरा
ऑफिस में बैइठ के खाली चाय पीय ह
बैठक के बीच में काम नहीं होने से खीज निकालती हुई डिप्टी मेयर चिंता देवी ने एकाएक कहा कि ऑफिस में बइठ के खाली चाह पीय ह. इ-ऊ चिट्ठी के ना पर सिर्फ काम न करे थ. इ हाल रहलो तो हमनी के यहां आबे का कोई फायदा न हो. इनके इस बात पर सभी लोग हंसते हुए एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अवैध शौचालयों के संचालक को नोटिस देने का निर्देश
शौचालय पर चर्चा के दौरान सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने कहा कि शहर में कई जगहों पर पुराने शौचालय पर कब्जा करके अवैध रूप से चलाया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि अवैध संचालित शौचालयों के संचालक को नोटिस दें. उनसे खाली कराकर कब्जे में ले लें. स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में बेहतर अंक मिलें, इसे लेकर नगर निगम पूरी तरह गंभीर दिखा. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में कई शौचालय अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. पूर्व के बैठक में भी जर्जर शौचालय को तोड़कर सुपर डीलक्स शौचालय बनाने का निर्णय हो चुका है. संबंधित प्रशासक ने संचालनकर्ता का एकरारनामा के कागजात भी संतोषजनक नहीं है. बैठक में रेलवे स्टेशन के समीप, निगम कार्यालय के पीछे, गांधी मैदान चर्च रोड समीप, जिला स्कूल के अंदर, सरोगी होटल के सामने, ढोलकिया गली, गोदाम,राम सागर तालाब में डीलक्स शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी को बिहार में गुलजार रहेगा मौसम, सिर्फ 3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट