गया. गया बार एसोसिएशन के विकास के लिए बुधवार को गया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कैसर सर्फुद्दीन ने की. इसमें गया बार एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद ने गया बार एसोसिएशन के विकास के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ विमर्श किया. बैठक में उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष शशि भूषण मालवीय, अंकेक्षक मनोज कुमार, संयुक्त सचिव नंदकिशोर प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक सचिव व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य ने अपना अपना मंतव्य दिया. इस बैठक में मुख्य रूप से गया बार एसोसिएशन को समाहर्ता द्वारा आवंटित जमीन पर दखल दिलाने तथा एसोसिएशन के प्रतिदिन की आमदनी पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. इसके साथ-साथ दो अधिवक्ताओं की मृत्यु के पश्चात एसोसिएशन से मिलने वाले अनुदान के भुगतान पर विमर्श किया गया. विचार विमर्श के दौरान संगठन के द्वारा निगरानी कमेटी के गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि पैरवी फॉर्म और वकालतनामा व अन्य फॉर्म जो एसोसिएशन के माध्यम से निर्गत किये जाते हैं, को प्रभावी रूप से न्यायालय में प्रयोग लाने के लिए निर्देशित किया जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें