इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के स्कूलों में इ-शिक्षा कोष पर विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से टैब का वितरण किया गया. पूर्व बीआरपी मोईन आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की पहल के तहत अब बच्चों की हर गतिविधि को इ-शिक्षा कोष पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के तहत प्रखंड के 80 प्राथमिक, 66 मध्य और 19 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रति विद्यालय दो-दो टैब प्रदान किये गये हैं. उन्होंने बताया कि एक विशेष कैंप लगाकर टेक्नीशियन द्वारा टैब में आवश्यक सॉफ्टवेयर अपलोड किये जायेंगे और प्रधानाध्यापकों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. अब प्रत्येक स्कूल को अपनी गतिविधियों जैसे- एमडीएम (मिड डे मील) का आंकड़ा, शैक्षणिक गतिविधियां, बच्चों की उपस्थिति आदि का डाटा इ-शिक्षा कोष पर अपलोड करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें