परैया. प्रखंड के बोकनारी गांव में रविवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 156 ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों के बीच कुल ₹69,000 का लाभांश वितरित किया गया. साथ ही महिला और पुरुष पशुपालकों को अंगवस्त्र व पशुओं के स्वास्थ्य के लिए दवाएं भी दी गयीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विनय कुमार यादव ने लाभांश का वितरण किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक युग के अनुरूप कृषि उपकरणों और नई तकनीक को अपनाना होगा. पशुपालन के माध्यम से आजीविका चलाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित और जागरूक करना जरूरी है. विधायक ने यह भी कहा कि पशुपालकों के बीच बोनस और उपहार वितरण से उनका उत्साह बढ़ता है और वे पशुपालन को अधिक गंभीरता से अपनाते हैं. समारोह की अध्यक्षता ब्रह्मदेव यादव ने की. कार्यक्रम में मगध दुग्ध उत्पादक संघ के मंटू कुमार, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, राहुल कुमार, उपेंद्र यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें