डोभी. माले का छठा प्रखंड सम्मेलन जयराम गिरि उच्च विद्यालय में हुआ, जिसकी शुरुआत वरिष्ठ नेता बालेश्वर मांझी द्वारा झंडोत्तोलन से हुई. पुलवामा हमले, रेल-हवाई दुर्घटनाओं व दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. उद्घाटन करते हुए जिला सचिव निरंजन कुमार ने केंद्र व राज्य सरकार पर वादाखिलाफी, बढ़ते अपराध, सुरक्षा विफलता और विकास योजनाओं के नाम पर गरीबों की जमीन छीने जाने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और बिहार की डबल इंजन सरकार को जुमलेबाज करार दिया़ नेत्री रीता वर्णावाल की देखरेख में 13 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें सर्व श्री रामलखन प्रसाद, शीला वर्मा, राजकुमार सिंह, रामभजन यादव, सुरेश वर्मा, फगुनी मांझी, रामस्वरूप मांझी, सीताराम मांझी, महेंद्र मंडल, ननकी देवी, पारो देवी, मो मेराज को सर्वसम्मति से पुनः सचिव चुना गया है.
संबंधित खबर
और खबरें