इमामगंज. बभंडीह खेल मैदान में इमामगंज फिजिकल एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार पुलिस में चयनित युवाओं और दौड़ प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया. राजद टिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, महासचिव अजय प्रसाद दांगी और राष्ट्रीय मोर्चा के नेता डीके डाडेल ने पुरस्कार वितरण किया. सुभाष यादव ने कहा कि नक्सलग्रस्त क्षेत्र के युवा बदलाव की दिशा में प्रेरणा बन रहे हैं. अजय दांगी ने युवाओं को मेहनत और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया. एकेडमी के संस्थापक धीरज कुमार और पल्लवी कुमारी ने बताया कि 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में टॉप टेन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गया जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें