गया कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव बने डॉ रामदेव प्रसाद

गया कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सचिव पद पर तीन उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा भरा था.

By HARIBANSH KUMAR | April 8, 2025 7:20 PM
an image

गया. गया कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सचिव पद पर तीन उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा भरा था. इसमें डॉ पंकज कुमार भारती को कुल सात मत, डॉ राजेश कुमार मिश्रा को कुल 15 मत, वहीं डॉ रामदेव प्रसाद को 31 मत प्राप्त हुए. इसी प्रकार डॉ रामदेव प्रसाद भारी मतों से सचिव पद पर जीत हासिल की. चुनाव प्रभारी के रूप में डॉ अरुण गर्ग मौजूद थे, जिनके संरक्षण में शिक्षक शिक्षक संघ का चुनाव कराया गया. वहीं अध्यक्ष पद पर डॉ विभा सिंह, उपाध्यक्ष पद पर डॉ सोनू अन्नपूर्णा, सहसचिव पद पर डॉ आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ पन्नालाल निर्विरोध चुनाव जीते. परिषद सदस्य के रूप में डॉ मार्केंडेय पांडेय, डॉ अनूप प्रसाद, डॉ अब्दुल, डॉ रंजन कुमार चुनाव में जीत हासिल की. मौके पर सभी जीते हुए पदाधिकारी को बधाई देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि आप लोगों को जीत की बहुत बधाई. हम कामना करते हैं कि आप कॉलेज और विश्वविद्यालय के बेहतरी के लिए अपना काम करें, कॉलेज परिवार आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा. चुनाव परिणाम की जानकारी गया कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने साझा की. डॉ रामदेव प्रसाद ने कहा कि मैं शिक्षक संघ के लिए व कॉलेज के प्रगति के लिए हमेशा से सतत संघर्षशील रहा हूं और आगे भी रहूंगा. जीते हुए पदाधिकारी को बधाई देने वालों में डॉ वीरेंद्र कुमार , डॉ राम उदय कुमार, डॉ किशोर कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ प्रीति चंदन, कर्मचारी संघ के महासचिव संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष कमलेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version