इमामगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज पुल के नजदीक से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गड़ेरिया गांव के रहनेवाले धीरज भारती को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि खनन विभाग को इसकी सूचना देते हुए ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें