
बाराचट्टी.
अवैध कोयला लदे ट्रकों के साथ पकड़े गये पांच चालकों को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा के रहने वाले प्रमोद कुमार, मोहनपुर देवघर के रहनेवाले सूरज कुमार दास, पूर्वी चंपारण, कल्याणपुर के सुभाष प्रसाद, चौपारण हजारीबाग के मनोज सिंह और गिरिडीह इशरी के रहनेवाले सरवर आलम को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. संबंधित लोग झारखंड की ओर से अवैध कोयला लदा ट्रक लेकर आ रहे थे. ज्ञात हो कि शेरघाटी के एसडीओ सायरा अशरफ की ओर से चेकपोस्ट सूर्यमंडल पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान कई अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है