गया जी. मौसम की खराबी की वजह से लगातार तापमान लुढ़क रहा है. बुधवार को भी सुबह से धूप रही पर दोपहर आते-आते मौसम में बदलाव आया. हल्की तेज हुई हवा और आसमान में बदली के साथ जहां-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की सुबह से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक छह मिलीमीटर बारिश हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस खिसका है. मौसम के उतार-चढ़ाव से बीमारियों का खतरा बना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में छिटपुट बदली छायी रहेगी. हवा का रूख नर्म होने पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें