Dussehra 2024: गया में गांधी मैदान में होगा रावण वध, कोतवाली के पास भरत मिलाप

Dussehra 2024: गया में गांधी मैदान में रावण वध होगा, इसके बाद कोतवाली के पास भरत मिलाप किया जाएगा. यह कार्यक्रम गांधी मैदान में शाम पांच बजे से जिला प्रशासन के संरक्षण में शुरू किया जायेगा.

By Radheshyam Kushwaha | October 10, 2024 7:46 PM
an image

Dussehra 2024: गया. दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार गांधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम 12 अक्तूबर को शाम में होगा. इस मौके पर मनमोहक आतिशबाजी भी होगी. यह जानकारी गुरुवार को गांधी मैदान में श्री दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष अजय तर्वे व मौजूद अन्य पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के संरक्षण में यह कार्यक्रम गांधी मैदान में शाम पांच बजे से शुरू किया जायेगा.

शोभा यात्रा निकाली जायेगी

पुतला दहन के बीच-बीच में आकर्षक आतिशबाजी भी आयोजित होगी. इससे पहले स्टेशन रोड स्थित पियाजियो शोरूम से श्री आदर्श लीला समिति के सहयोग से ढोल-बाजे के साथ भगवान श्रीराम व रावण दरबार की शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो बाटा मोड़, टिकारी रोड, जीबी रोड, डाक बंगला रोड होते हुए शाम पांच बजे गांधी मैदान पहुंचकर वहां खड़े किये गये रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला दहन किया जायेगा. शोभा यात्रा में इस बार भी वाराणसी का डमरू नृत्य शामिल रहेगा जो गुलाल उड़ाते हुए डमरू नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति करेंगे.

Also Read: Navratri 2024: चलो बुलावा आया है, मात ने बुलाया है… वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिगीतों से गूंज रहे शहर से लेकर गांव

गांधी मैदान में रावण वध होगा

इस बार रावण का पुतला 60, कुंभकरण का 55 व मेघनाथ का 50 फुट का बनाया गया है. श्री तर्वे ने बताया कि 13 अक्तूबर को शाम में शहर के कोतवाली थाना जीबी रोड के पास भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि बीते 67 वर्षों से उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कमेटी के महामंत्री शिरीष प्रकाश, कोषाध्यक्ष संजय पाल, संगठन मंत्री दीपक चड्डा, मीडिया प्रभारी रंजीत बरहपुरिया, कमल मनोचा, संजय वर्णवाल, विपेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुभाष चंद्र डंग, राहुल भदानी, अक्षय जैन, सुनील छाबड़ा व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version