Gaya News: बाइक की टक्कर से घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत, आक्रोश में दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे दुकानदार
Gaya News: गया में बाइक की टक्कर से युवा व्यवसायी की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम व हंगामा किया. बदरा बाजार में दुकानें बंद कर दुकानदार सड़क पर उतर गए.
By Anand Shekhar | October 21, 2024 9:42 PM
Gaya News: मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग स्थित बदरा बाजार में रविवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने युवा व्यापारी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग जख्मी युवक को उपचार के लिए एम्स लेकर पहुंचे. लेकिन, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. युवा व्यापारी की पहचान भोरे पंचायत के बदरा गांव निवासी चतुरी साहू के 30 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी कुमार साहू के रूप में हुई है.
व्यापारी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बदरा बाजार में दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रोड जाम कर दिया. स्थानीय पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और रोड जाम करने वालों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इधर, बाइक चालक पड़ोसी गांव बदहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
परिवार का था एकमात्र कमाऊ सदस्य
इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बदरा बाजार में विद्युत संबंधित इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स दुकान खोल रखा था. वह काफी मिलनसार युवक था. युवक की मौत से दो छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. पूरा बाजार लगभग बंद रहा. मृतक के छोटा भाई विकास कुमार ने बताया कि विधवा भाभी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से संबंधित मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
दुकान बंद कर जा रहा था घर
स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण बाजार रहने के कारण लगभग आठ बजे युवक अपनी दुकान बंद कर रोड से घर जाने की तैयारी में था, तभी तेज गति से एक बाइक सवार युवक आया और जबरदस्त ठोकर मार दी. युवक बाइक के साथ 50 फीट तक घसीटता चला गया.
थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया गया है और चालक की पहचान भी कर ली गयी है. उसकी जल्द ही गिरफ्तारी हो जायेगी.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .