Home बिहार गया पर्यावरण की जागरूकता को लेकर इको क्लब का गठन

पर्यावरण की जागरूकता को लेकर इको क्लब का गठन

0
पर्यावरण की जागरूकता को लेकर इको क्लब का गठन

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय कोइरी बिगहा में मंगलवार को बाल संसद व इको क्लब का गठन किया गया. इसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि बाल संसद में रुचि कुमारी को प्रधानमंत्री व संजीत कुमार को उपप्रधानमंत्री चुना गया. इसके अलावा कुल 12 सदस्यों का चुनाव किया गया. उन्होंने बताया कि बाल संसद के जल व पर्यावरण मंत्री धीरज कुमार को इको क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि रंजू कुमारी को इको क्लब का सचिव चुना गया. प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने के लिए इको क्लब का गठन किया जाता है. बैठक में प्रधानाध्यापक ने इको क्लब के उद्देश्यों व गठन पर विस्तृत रूप से विद्यार्थियों के बीच चर्चा की. इस मौके पर नोडल शिक्षक रमेश राम, श्याम बिहारी प्रसाद, अमिता कुमारी, लालसा कुमारी, चंचला कुमारी, पूनम कुमारी आदि मैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version