शिक्षा ही समाज और देश की तरक्की का मार्ग है : जीतन राम मांझी
अहिवरण मेधा सम्मान समारोह सह बरन प्रेरणापुंज सम्मान समारोह व वार्षिक योजना सह आमसभा संपन्न
By NIRAJ KUMAR | August 3, 2025 6:50 PM
अहिवरण मेधा सम्मान समारोह सह बरन प्रेरणापुंज सम्मान समारोह व वार्षिक योजना सह आमसभा संपन्न
फोटो- गया- संजीव- 201 व 202
संवाददाता, गया जी.
टाउन स्कूल स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में रविवार को अहिवरण मेधा सम्मान समारोह सह बरन प्रेरणापुंज सम्मान समारोह व वार्षिक योजना सह आम सभा का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीप जलाकर किया. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्य अतिथि बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया जी राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल इंजीनियर अवधेश कुमार भी शामिल थे. मौके पर इन प्रबुद्ध व सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने बरनवाल समाज के परिवारों के साथ महाराजा अहिवरण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बरनवाल समाज के युवाओं को समाज के शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विशेष पहल करने की अपील किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश की तरक्की का मार्ग है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बेटियां भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही हैं. छात्र व छात्राओं को निरंतर अध्ययन और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी. सम्मान समारोह के तहत केंद्रीय मंत्री श्री मांझी द्वारा बीपीएससी, दरोगा, उत्तीर्ण, नीट, आइआइटी व 2024-25 सत्र में मैट्रिक व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी, स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना और समाज में शिक्षा के महत्व को स्थापित करना है. आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में श्री बरनवाल ने भी बीपीएससी, दरोगा (SI) उत्तीर्ण, नीट,आइआइटी व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. समारोह में बड़ी संख्या में बरनवाल समाज के विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षाविद शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .