टिकारी. टिकारी थाना क्षेत्र के पंचदेवता पुल के समीप से अवैध रूप से दुपहिया वाहन से बालू का खनन करते आठ लोगों को पकड़ा गया है. खान विभाग द्वारा बालू की अवैध खनन के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया गया है कि टिकारी थानाध्यक्ष द्वारा गैर व्यवसायिक वाहनों से बालू के खनन की सूचना दी गयी थी. इसके बाद खनन निरीक्षक टिकारी थाना की पुलिस की मदद से पंचदेवता पुल के समीप खनन कर रहे आठ लोगों को दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार लोगों द्वारा बालू खनन से संबंधित कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखाये गये. खनन निरीक्षक द्वारा नदी में 60 फिट लंबा व 30 फिट चौड़ा खनन पाया गया. वहीं नदी किनारे दो सौ वर्ग फुट बालू का भंडारण किया हुआ पाया गया. खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस बल की मदद से आठ लोगों को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया. सभी आठों आरोपितों के विरुद्ध बिहार खनिज नियमावली के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें