प्रखंड कार्यालय के समीप हुआ था हादसा कोंच. प्रखंड कार्यालय के समीप पेट्रोल पंप के पास बीते दिनों एक दर्दनाक हादसा हुआ था. एक चार पहिया वाहन की टक्कर से लूना सवार 74 वर्षीय वृद्ध घायल हो गये थे. इलाज के दौरान बीते दिनों पीएमसीएच में वृद्ध की मौत हो गयी. इसको लेकर फर्द बयान के आधार पर सोमवार को मामला दर्ज कराया गया है. सिंदुआरी गांव निवासी राकेश कुमार ने कहा है कि उनके पिता राधा मोहन साव प्रखंड कार्यालय के समीप पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर अपने लूना गाड़ी से वापस अपना घर लौट रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से रेफर किये जाने के बाद पीएमसीएच ले जाया गया और इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें