टिकारी. टिकारी थाने की पुलिस ने जमुआरा गांव से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जमुआरा में सत्यम शर्मा उर्फ लल्लू के घर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की 131.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की. साथ ही पुलिस ने घर के पास खड़ी कार से आठ कार्टन शराब जब्त की. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआरा गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए लायी गयी है. पुलिस ने जाल बिछाया और सफलता पायी. मद्य निषेध की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि खेप कहां से लायी गयी. क्षेत्र में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें