पर्यावरण संरक्षण मातृ प्रेम की पहचान: सीएस

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल में पेड़-पौधों को बचाने व पर्यावरण के महत्व पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी.

By JITENDRA MISHRA | June 5, 2025 6:04 PM
an image

गया जी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल में पेड़-पौधों को बचाने व पर्यावरण के महत्व पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जेपीएन सदर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक भवन परिसर में सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद ने पौधरोपण किया. इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मातृ प्रेम की पहचान है. पौधरोपण करना और पेड़ों की सेवा करना मां के प्रति प्रेम को भी दर्शाने का काम करना है. पौधे लगाकर मां के प्रति ऋण चुकाने का यह एक अनूठा तरीका है. प्लास्टिक के खतरों पर जागरूकता लाते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि पेड़ों की कमी से पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ रहा है और तापमान बढ़ रहा है. इस तापमान को रोकने के लिए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें. प्लास्टिक गलने वाली चीज नहीं है. साथ ही निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में भी प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की सभी पहल की जाये. मौके पर मौजूद जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले ग्लोबल वार्मिंग वैश्विक चिंता का विषय है. इस ग्लोबल वार्मिंग सभी को सचेत होना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version