Home बिहार गया शिव मंदिर की स्थापना को लेकर कल से अनुष्ठान

शिव मंदिर की स्थापना को लेकर कल से अनुष्ठान

0
शिव मंदिर की स्थापना को लेकर कल से अनुष्ठान

इमामगंज. इमामगंज के समाजसेवी भवानी सिंह के आवास के नजदीक शिव मंदिर की भव्य स्थापना को लेकर सात मई को भगवान को निमंत्रण के साथ अनुष्ठान प्रारंभ होगा. इस संबंध में भवानी सिंह ने बताया कि उनके घर के नजदीक एक पौराणिक शिव मंदिर स्थापित था, जो काफी जीर्णशीर्ण हो गया था. उसी स्थान पर भव्य मंदिर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि सात मई को भगवान शिव जो फिलहाल दूसरे मंदिर में रखे गये है. उन्हें भव्य मंदिर में आने के लिए निमंत्रण दिया जायेगा. आठ मई को सुबह साढे छह बजे जलभरी का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा 24 घंटे का अखंड कीर्तन और भगवान का नगर भ्रमण होगा. नौ मई को वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान शिव की स्थापना होगी. उन्होंने बताया कि स्थापना के पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी श्रद्धालु भगवान का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इस कार्य में पैक्स अध्यक्ष बबलु सिंह, सुजीत सिंह, विकास कुमार कश्यप, कारू सिंह, चिकू सिंह, पंडित सिंह, प्रदीप सिंह सहित दर्जनों लोग लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version