रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर मशहूर लेखिका रेणु हुसैन की पुस्तकों की हुई समीक्षा

सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर विश्वविद्यालय के स्पिक-मैके हेरिटेज क्लब और रेनेसां स्टूडेंट स्टडी सर्किल द्वारा साहित्य पर आधारित एक विशेष समारोह आयोजित किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 9, 2025 9:35 PM
an image

गया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह द्वारा परिसर में विकसित किये गये बहुमुखी शैक्षणिक विकास के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर विश्वविद्यालय के स्पिक-मैके हेरिटेज क्लब और रेनेसां स्टूडेंट स्टडी सर्किल द्वारा साहित्य पर आधारित एक विशेष समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप गुंटी, ”घर की औरतें और चांद”, ”चिता की आग और कई अन्य साहित्यिक कृतियों की प्रसिद्ध लेखिका रेणु हुसैन शामिल हुईं और विद्यार्थियों ने उनकी पुस्तकों की समीक्षा को खूबसूरती से प्रस्तुत किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो केएन सिंह के साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन, स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंस के डीन प्रो रिजवानुल हक, हेरिटेज क्लब की अध्यक्ष डॉ अमृता श्रीवास्तव, डॉ सुजीत कुमार के साथ विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, छात्र, अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. रेणु हुसैन ने अपने संबोधन में कुलपति प्रो के एन सिंह द्वारा टैगोर जयंती पर आमंत्रित करने के लिए आभार प्रकट किया. रेणु हुसैन ने अपने अभिभाषण में गुरुदेव को याद किया, अपने लेखन तकनीक के बारे में साझा किया और अपनी लिखी गजलों को भी सुनाया. उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ की महानता का वर्णन चंद शब्दों के नहीं किया जा सकता है. अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि साहित्य को समझने के लिए पहुंच, पकड़ और पैठ होना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version