इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज के भगहर गांव के सैकड़ो किसानों ने श्रमदान करते हुए पइन की सफाई की. इस संबंध में किसान अंदीप कुमार, कृपाल भारती, राम किशोर प्रसाद, मैना भारती आदि ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को कई बार कहा गया लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर सफाई नहीं करवायी गयी. उसके बाद गांव में एक बैठक बुलायी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि कि पइन की सफाई स्वयं मिल जुल कर कर लिया जाये. उसके बाद पइन की सफाई शुरू की गयी. किसानों ने बताया कि वर्षा होने से कृषि कार्यों में तेजी आ गयी है. किसान अपने-अपने खेतों में धान की बीज तैयार करने के लिए लगे हुए हैं. फसल तैयार करने में पानी की समस्या न बने इसके लिए किसानों ने पइन की सफाई श्रमदान से शुरू किया गया. श्रमदान करने वालों में अखिलेश प्रसाद, डोमन प्रसाद, विनय प्रसाद, अरविंद प्रसाद, सुबोध प्रसाद, रवि प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, महेश दास, विन्देश्वर दास, संतोष प्रसाद, बौधा भारती, मनोज प्रसाद, कपिल दास सहित दर्जनों किसान शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें