नीमचक बथानी. खुखड़ी पंचायत के नरौनी स्थित पैक्स भवन परिसर में मंगलवार को वार्षिक आमसभा के साथ नवनिर्मित पैक्स गोदाम का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि उदल पासवान और पैक्स अध्यक्ष युगल किशोर प्रभाकर ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि करीब 33 लाख रुपये की लागत से गोदाम और शेड का निर्माण किया गया है. उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरक के प्रयोग पर जोर देने की अपील की. कार्यक्रम में मौजूद किसानों और समाजसेवियों ने कम वर्षा के कारण धान की रोपनी पर चिंता जताई और ड्रोन तकनीक से नैनो छिड़काव की व्यवस्था की मांग रखी, जिस पर अध्यक्ष ने सहयोग का आश्वासन दिया. इफको द्वारा जिले में सर्वाधिक नैनो यूरिया और डीएपी की बिक्री के लिए पैक्स अध्यक्ष को सम्मानित किये जाने पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की. सहकारिता विभाग की नुक्कड़ नाटक मंडली ने लोकगीतों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और सदस्य शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें