मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर तेजी से फॉर्म संग्रह के निर्देश

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये निर्देश

By PANCHDEV KUMAR | July 1, 2025 10:15 PM
feature

गया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, बीडीओ, जीविका, कल्याण सहित अन्य पदाधिकारियों और पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गणना प्रपत्र के वितरण और संग्रहण की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, रोजगार सेवक, एमओ, राशन डीलर, पंचायत सचिव, स्वच्छता मित्र और टोला सेवक जैसे कर्मियों को संबंधित बीएलओ के साथ टैग किया जाये, ताकि फॉर्म का संग्रहण तेजी से हो सके. डीएम ने बताया कि एक जनवरी 2007 या उससे पहले जन्मे व्यक्ति इस अभियान के तहत आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने सभी योग्य नागरिकों से अपील की कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, एक जुलाई की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई तक चलेगा. किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version