Bihar: मासूम बेटे की आंखों के सामने पिता बना दरिंदा, 10 हजार रुपये के लिए मां की हत्या

Bihar: गयाजी के जूरी नावाडीह गांव में 6 साल के मासूम बेटे के सामने ही पिता ने 10 हजार रुपये के विवाद में अपनी पत्नी सुशीला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है.

By Anshuman Parashar | May 23, 2025 8:58 AM
an image

Bihar: बिहार के गयाजी के जूरी नावाडीह गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, और यह नृशंस कृत्य उसकी 6 साल की मासूम आंखों के सामने हुआ. यह घटना 10 हजार रुपये के कारण हुई झगड़े का नतीजा है, जिसने पूरे गांव में शोक और सनसनी फैला दी है.

मासूम ने बयान दिया: “पापा ने मम्मी को मारा”

घटना बुधवार देर रात की है। मृतका सुशीला देवी (35 वर्ष) निवासी जूरी नावाडीह गांव थी, जो विनय चंद्रवंशी की पत्नी थीं. घटना के वक्त उनका छह साल का बेटा भी घर पर मौजूद था, जिसने साफ-साफ बताया कि उसके पिता ने उसकी मां का गला दबाकर हत्या की। बच्चे का यह बयान सुनकर हर कोई दंग रह गया.

बच्चे ने बताया कि पिता अक्सर मां से झगड़ा करते थे, लेकिन इस बार मामला हद से गुजर गया. परिजन भी बच्चे के इस बयान से टूट गए हैं. बच्चा बार-बार अपनी मां के लिए रोता हुआ नजर आया.

परिवार में दुख का साया, 12 दिन पहले ही हुई थी सास की मौत

सुशीला की सास का 12 दिन पहले ही निधन हो चुका था. मंगलवार को उनके लिए ब्रह्मोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. बुधवार को सुशीला की बड़ी बहन भी गांव आई हुई थी, जिन्हें उन्होंने 10 हजार रुपये मदद के तौर पर दिए थे. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ा और रात होते-होते यह भयानक घटना घटी.

पुलिस ने किया शव कब्जे में, शुरू हुई जांच

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह बांके बाजार थाना की पुलिस तुरंत घटना स्थल जूरी नावाडीह पहुंची और सुशीला के शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में शिक्षकों की लापरवाही का बड़ा खुलासा, विभागीय जांच से करियर पर मंडराया खतरा

परिवार में कोहराम, बच्चे हुए बेसहारा

सुशीला के तीन बच्चे—दो बेटियां और एक बेटा—अब पूरी तरह टूट चुके हैं. वे बार-बार मम्मी-मम्मी चिल्लाते हुए रोते हुए दिखे. महिला के मायके वाले भी सूचना पाकर जूरी नावाडीह पहुंचे और परिवार का हाल देखकर उनकी आंखें नम हो गईं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version