Gaya News: फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या, जमुना टांड़ के नजदीक हुई वादात, जांच में जुटी पुलिस

Gaya News: गया जिले में अपराधियों ने एक फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है.

By Paritosh Shahi | February 13, 2025 10:50 PM
an image

Gaya News: गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड़ के नजदीक एक नन बैंकिंग संस्था से जुड़े फील्ड ऑफिसर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के रहनेवाले मैनेजर शाह के 33 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शाह के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी.

हर बिंदु पर गंभीरता से छानबीन में जुट गयी है पुलिस

थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार व रास बिहारी प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग, हेलमेट, बाइक, मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मृतक के सीने में एक गोली लगी थी. बैग से 47 हजार 700 रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा आधार कार्ड सहित डायरी मिली है. उन्होंने बताया कि मृतक आरोहण आविष्कार ग्रुप डुमरिया में फील्ड ऑफिसर था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इधर घटना के बाद पुलिस ने इसके दोस्तों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. दोस्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि गुरुवार को पैसों के कलेक्शन के लिए जमुना गांव गया था. पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से छानबीन में जुट गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हत्या के पीछे क्या है कारण, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस यह जानने में जुट गयी है कि किस कारण से अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की है. घटनास्थल पर गिलास व चखना आदि सामान देखा जा रहा है. इस से यह प्रतीत होता है कि कही नशे में तो हत्या नहीं हुई है. अगर पैसा के लूटपाट को लेकर घटना होती, तो मृतक के बैग से 47 हजार 700 रुपये बरामद न होते. पुलिस ने मृतक की बाइक के अलावा एक और बाइक घटनास्थल से बरामद की है. इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार की माने तो जो भी कारण हो, अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : मैगरा के लिए खुशखबरी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का उद्घाटन

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version