Home बिहार गया गया में वेल्डिंग के चिंगारी से भड़की भीषण आग, देखते ही देखते 4 गाड़ियां लपेटे में आई

गया में वेल्डिंग के चिंगारी से भड़की भीषण आग, देखते ही देखते 4 गाड़ियां लपेटे में आई

0
गया में वेल्डिंग के चिंगारी से भड़की भीषण आग, देखते ही देखते 4 गाड़ियां लपेटे में आई
Bihar News

Bihar News: गया जिले के G.T रोड स्थित चांदो मोड़ के पास मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें चार वाहन जलकर राख हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों वाहन पूरी तरह खाक हो चुके थे.

कैसे लगी आग?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदो मोड़ के पास एक गैरेज में बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी पास में खड़े एक केमिकल लदे ट्रक तक पहुंच गई, जिससे ट्रक में आग लग गई. केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई और पास में खड़े पिकअप वैन, ट्रक के चेसिस और एक बाइक को भी चपेट में ले लिया.

आग लगते ही मची भगदड़

आग लगते ही गैरेज में काम कर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास के घरों के लोग भी घबराकर बाहर निकल आए. इस दौरान G.T रोड के उत्तरी लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

हालात बेकाबू होते देख मुख्यालय से दमकल की टीम बुलाई गई, जिसने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जला ट्रक दिवनिया गांव के ब्रह्मदेव यादव का था, जो चंडीगढ़ से केमिकल लेकर कोलकाता जा रहा था. इस हादसे में उनका वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.

ये भी पढ़े: बिहार में दूसरे दिन भी NIA की रेड जारी, जाली नोट तस्करी मामले में खगड़िया से युवक गिरफ्तार

इलाके में दहशत, पुलिस कर रही जांच

आग की भयावहता को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि आग बुझाने के बाद यातायात को सामान्य करा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version