बिजली चोरी के मामले में पांच लोगों पर जुर्माना, मामला दर्ज
विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर प्रखंड भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया.
By MANOJ MISHRA | March 19, 2025 5:15 PM
डुमरिया.
विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर प्रखंड भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. मंगलवार को डुमरिया विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार साह ने मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत अंतर्गत बिकुआ कलां व सेवरा गांव में बिजली चोरी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें बिकुआ कलां गांव निवासी शिवनंदन मिस्त्री, अंतु कुमार, शकुंतला देवी व सेवरा गांव निवासी प्रेमनी देवी, विनोद राम को मीटर से बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शिवनंदन मिस्त्री पर 16,273, अंतु कुमार पर 29,947, शकुंतला देवी पर 29,659, प्रेमनी देवी पर 6,227 व विनोद राम पर 22,111 रुपये जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार साह ने बताया कि स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .