Gaya News : वायरल इंफेक्शन, बुखार और सर्दी-जुकाम के मरीजों की बढ़ी संख्या

बारिश के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव और बढ़ती नमी के चलते कई प्रकार की मौसमी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही

By PANCHDEV KUMAR | June 25, 2025 10:10 PM
an image

गया जी. बारिश के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव और बढ़ती नमी के चलते कई प्रकार की मौसमी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं. इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा देखा जा रहा है. खासकर वायरल इंफेक्शन, बुखार और सर्दी-ज़ुकाम से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश में भींगने या ठंडी हवा लगने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फ्लू और अन्य वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

भोजन की सावधानी से बच सकते हैं पेट की

बीमारियां

बारिश में बच्चों को भींगने से बचाएं

बारिश में बच्चों को भींगने से बचाना, साफ-सफाई बनाए रखना और पौष्टिक भोजन देना बेहद जरूरी है। साथ ही, संक्रमण से बचने के लिए हल्दी वाला दूध, तुलसी-अदरक की चाय, मौसमी फल, योग और प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

बीमारी से बचने के लिए लोगों को रहना होगा सतर्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version