गया जी. बारिश के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव और बढ़ती नमी के चलते कई प्रकार की मौसमी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं. इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा देखा जा रहा है. खासकर वायरल इंफेक्शन, बुखार और सर्दी-ज़ुकाम से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश में भींगने या ठंडी हवा लगने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फ्लू और अन्य वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें