मानपुर. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संविधान, आरक्षण और नौकरी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी व्यवस्था में परिवर्तन के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक संगठन बामसेफ, मूलनिवासी संघ एवं मूलनिवासी विद्यार्थी संघ की मानपुर प्रखंड इकाई का गठन किया गया. इस अवसर पर बामसेफ जिला कार्यकारिणी सदस्य सह मानपुर प्रखंड प्रभारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर रिसर्च स्कॉलर शिव प्रसाद दास ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संविधान और आरक्षण के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. बामसेफ गया जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने बामसेफ और उसके सहयोगी संगठनों जैसे मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ की भूमिका और कार्यों की जानकारी दी. विचार-विमर्श के बाद शिक्षक विकास रविदास की अध्यक्षता में बामसेफ मानपुर इकाई का गठन किया गया. वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षक हरिश्चंद्र दास की अध्यक्षता में मूलनिवासी संघ मानपुर इकाई का भी पुनर्गठन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें