डुमरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख बांकेबिहारी सिंह का निधन

गया न्यूज : लोगों में शोक

By MANOJ MISHRA | April 28, 2025 5:11 PM
an image

गया न्यूज : लोगों में शोक

प्रतिनिधि, डुमरिया.

डुमरिया प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह मुखिया टनकवार निवासी बांकेबिहारी सिंह का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीते शनिवार 26 अप्रैल को अचानक इनकी तबीयत गड़बड़ा गयी. परिजनों ने मगध मेडिकल अस्पताल गया में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. बांकेबिहारी सिंह डुमरिया प्रखंड के पहले प्रखंड प्रमुख थे. सन 1978 में प्रमुख बने थे. डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के बाद इनके विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें इन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी थी. इनके बाद डुमरिया सुज्जी गांव निवासी रामसागर सिंह उनकी जगह प्रमुख चुने गये. वर्ष 1978 में डुमरिया प्रखंड में कुल 16 पंचायतें थीं, जो परिसीमन के बाद कुल 11 पंचायतें रह गयीं. बांकेबिहारी पांच वर्ष तक भदवर पंचायत के मुखिया भी रहे. परिसीमन के बाद भदवर से नारायणपुर पंचायत बनी. बांकेबिहारी सिंह के निधन पर पूर्व प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह, डॉ लव कुमार, आनंद मोहन पाठक, सेवानिवृत्त शिक्षक दशरथ ठाकुर, सिद्धेश्वर ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version