याद किये गये पूर्व विधायक जगलाल महतो

गया बाइपास स्थित आकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज के बिंदेश्वरी प्रसाद सभागार में युवा संघर्ष मंच द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक जगलाल महतो की जयंती मनायी गयी.

By Roshan Kumar | July 4, 2025 8:04 PM
an image

गया जी. गया बाइपास स्थित आकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज के बिंदेश्वरी प्रसाद सभागार में युवा संघर्ष मंच द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक जगलाल महतो की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश दयाल व संचालन डीके डाडेल ने किया. जगलाल महतो के पौत्र अविनाश महतो ने उनके शिक्षा और समाज जागरण के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही. हम के पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने विपरीत परिस्थितियों में चलाये गये जन जागरण अभियान को प्रेरणास्रोत बताया. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बंटी कुशवाहा ने उन्हें मगध के ऐसे लाल बताया, जिन्होंने संगठन और समाज सेवा के माध्यम से देश को जागरूक किया. इस मौके जनसुराज पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामलखन सिंह दांगी, जन सुराज के युवा नेता रविरंजन, मृत्युंजय दयाल, आंबेडकरवादी नेता आदित्य प्रधान, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राम उदय प्रसाद, जदयू के नेता अरविंद कुमार वर्मा, राजद नेता मुकेश प्रसाद, युवा नेता दिनेश कुमार, मंच के प्रभारी डॉ अजयंत कुमार, नरेश दांगी, बसंत शीत, कुमार अभय राज, युवा नेता भूषण वर्मा, राजू बाबू सहित हम पार्टी की नेतृत्व सुषमा प्रकाश ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version