टिकारी. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनके तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया. कांग्रेस नेता बृजमोहन शर्मा ने कहा कि स्व राजीव गांधी की ही देन है कि उन्होंने आइटी सेक्टर को बढ़ावा दिया. खुले मंच से व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को स्वीकार किया. उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया. कार्यकर्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान ने की, जबकि संचालन श्री शर्मा ने की. मौके पर टिकारी नगर पर्षद अध्यक्ष अजहर इमाम, बृजमोहन शर्मा, चंद्रदेव पासवान, विमलेश शर्मा, मंटू कुमार ,शौकत अंसारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें