डोभी. जमीन विवाद में डोभी थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को खेत जोतने के लिए खेत में ट्रैक्टर ले जा रहा था. इसी बात को लेकर राजेश यादव व सिताराम यादव बीच में मारपीट हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया. इसके आलोक में मौके से चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में उपस्थित कराते हुए जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उपेंद्र यादव, सीताराम यादव, राजेश यादव व अशोक यादव के रूप में किया गया है. इन लोगों के बीच जमीन विवाद कई वर्षों से चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें