Bihar News: पुनर्विकास के बाद कैसा दिखेगा गया का गांधी मैदान? जानें करोड़ों खर्च कर क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
Bihar News: गया शहर स्थित गांधी मैदान के पुनर्विकास कार्य के लिए पर्यटन विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. तस्वीरों में देखिए कार्य पूरा होने के बाद कैसा दिखेगा गांधी मैदान.
By Anand Shekhar | November 27, 2024 5:55 PM
Bihar News: बिहार में पर्यटन के लिहाज से गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर हैं. यहां अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नए कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब गया शहर स्थित गांधी मैदान का पुनर्विकास किया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने 4 करोड़ 31 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इस बात की जानकारी राज्य के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिससे पता चलता है कि परियोजना के पूरा होने के बाद गांधी मैदान कैसा दिखेगा.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गया शहर के गांधी मैदान के दो एकड़ क्षेत्र में पर्यटकों के लिए पर्यटन की दृष्टि से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा इसके चारों ओर ग्रीन एरिया, खेल क्षेत्र, फव्वारा, गजेबो, पाथ-वे, बैठने का क्षेत्र तथा जन सुविधाओं सहित अन्य पर्यटक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो 12 महीने की अवधि में इस पुनर्विकास कार्य को पूरा करेगी.
पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव
मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि इस योजना के पूरा होने के बाद धार्मिक और पर्यटन के उद्देश्य से गया आने वाले पर्यटकों को और भी बेहतर अनुभव मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि यह परियोजना गया की खूबसूरती और पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाएगी.
जीतन राम मांझी ने जाहिर की खुशी
केंद्रीय मंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने इस योजना की स्वीकृति पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि HAM (जीतन राम मांझी की पार्टी) ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर रही है. बिहार सरकार ने गांधी मैदान के पुनर्विकास कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है, जिससे न केवल शहरवासियों बल्कि पर्यटकों को भी सुविधाजनक और आकर्षक स्थान मिलेगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .