फोटो-गया टिकारी 27,28,29 आरती करते ब्राह्मण व शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, टिकारी उत्तरवाहिनी मोरहर नदी के पंचदेवता घाट पर पहली बार सोमवार को हिन्दू जागरण मंच, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में पूरे धूमधाम के साथ मां गंगा आरती का आयोजन एकादशी तिथि को सोमवार की संध्या पंचदेवता स्थित नवनिर्मित घाट पर पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गयी. इसके मां गंगा की आरती की गयी.फल्गु मैन के नाम से प्रसिद्ध बृजनन्दन पाठक के कुशल निर्देशन में बाहर से आये पुरोहित अभय नारायण मिश्रा, राहुल रंजन पाठक, अशोक पाठक, प्रियंकु कपूर, भास्कर पाठक ने पूरे विधि विधान के साथ आरती की. आरती कार्यक्रम के दौरान पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने आरती दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह टिकारी के लिए आज का बहुत ही स्मरणीय दिन है. लोगो की अपार भक्ति देख अभिभूत हूं. जल्द ही घाट के दूसरी ओर घाट का निर्माण व मरीन ड्राइव की तर्ज पर रिवर साइड का विकास किया जायेगा. आरती कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटी. आयोजन मंडली में विनय कुमार बबलू, संतोष पांडेय, विजय गुप्ता, संजय जैन, प्रभात चन्द्र, विकास वर्मा, अविनाश,नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सिंधु जैन,पुष्पा चौरसिया,पैक्स अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह, नगर पर्षद के पार्षद प्रतिनिधि, अमित कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद रणजीत कुमार, गणेश प्रसाद आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें