Gaya Bomb Blast : गया. गया शहर में बुधवार की सुबह एक जोरदार बम धमका हुआ. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास कचरे के ढेर में हुए इस बम धमाके में दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. दोनों बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बच्चों की हालत नाजुक है. इस धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया है. बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली को पटकने से यह बम ब्लास्ट हुआ है. घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं. दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं. घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें