Gaya: धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में हुआ बदलाव, जानें अब किन स्टेशनों से गुजरेगी
Gaya: वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू होनेवाला है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है.
By Paritosh Shahi | October 18, 2024 6:26 PM
Gaya: उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जायेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू होनेवाला है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज के रास्ते जायेगी. 20 अक्तूबर को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी- धनबाद स्पेशल, प्रयागराज- मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते जायेगी.
आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था
गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी के तहत यहां कंट्रोल गेट का ढांचा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. मशीन भी जल्द से जल्द मांगयी जायेगी. रेलवे स्टेशनों को हाइटेक बनाने के लिए रेलवे करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है. वहीं डेल्हा साइड मध्य ओवरब्रिज से लेकर पटना की तरफ 100 मीटर तक सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास कॉनकोर्स बनाने काम भी शुरू हो गया है.
गया जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था कर दी गयी है. इससे भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ रहा है. एक्सेस कंट्रोल गेट बनने के बाद दूसरे फेज में मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .