गया-डीडीयू रेलखंड पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड, रेलवे ने पूरी की तैयारी 

Gaya-DDU Rail: भारतीय रेलवे ने गया-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है. 4 अप्रैल को 160 किमी/घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने का ट्रायल होगा. रेलवे ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

By Anshuman Parashar | April 2, 2025 7:40 PM
feature

Gaya-DDU Rail: भारतीय रेलवे ने गया-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों की गति को बढ़ाने की योजना पर तेजी से काम किया है. जल्द ही इस रूट पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है और 4 अप्रैल को इसका ट्रायल किया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

रेलवे ने जारी की चेतावनी

रेलवे प्रशासन ने इस रूट के यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सावधान किया है कि वे रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत रूप से न जाएं. रेलवे ट्रैक पार करने के लिए केवल ओवरब्रिज और अंडरपास का ही उपयोग करें. घेराबंदी के बाद अब लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने होंगे, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

रेलवे की सुरक्षा तैयारियां पूरी

रेलवे ने ट्रेनों की उच्च गति के अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है. ट्रैक के दोनों ओर घेराबंदी कर दी गई है और रेलवे क्रॉसिंग के पास सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल सफल होने के बाद नियमित रूप से इस रूट पर तेज गति से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

यात्रियों को होगी सुविधा

तेज गति की ट्रेनों के साथ ही, रेलवे ने गया-आनंद विहार, गया-दिल्ली और धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाने का भी फैसला लिया है. ये ट्रेनें अब जून के अंत तक जारी रहेंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

स्थानीय निवासियों की मांग

सासाराम और डेहरी में रेलवे क्रॉसिंग के पास बने ओवरब्रिज पर सीढ़ी न होने से लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासियों ने रेलवे से जल्द से जल्द सीढ़ी बनाने की मांग की है ताकि उन्हें वैकल्पिक मार्ग न अपनाना पड़े. रेलवे ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल, 24 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और बिना अनुमति रेलवे ट्रैक पार करने से बचें. ट्रायल के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version