गया के फल्गु में बन रहा पाथवे और अप्रोच रोड, डीएम ने पितृपक्ष से पहले पूरा कराने का दिया टास्क

गया के डीएम ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया.

By Anand Shekhar | July 20, 2024 8:17 PM
an image

Gaya News: फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर बन रहे अप्रोच सड़क सहित सभी काम को निर्धारित समय सीमा (पितृपक्ष से पहले) में हर हालत में पूरा करा लिया जाये. इस काम को पूरा कराने की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता गयाजी डैम को है. सदर एसडीओ नदी के किनारे बांस-बल्ली पर लगायी गयी दुकानों को हटवाएं. उक्त बातें फल्गु नदी के पश्चिमी तट में बाइपास से देवघाट तक फल्गु में बन रहे पाथवे अप्रोच रोड व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों से शनिवार को कही.

नदी के तल में नहीं होंगे दाह संस्कार के कार्य

डीएम ने कहा कि साथ ही निर्माणाधीन एप्रोच रोड के रास्ते में कहीं कोई लकड़ी का ढेर या दुकान नहीं लगाएं इसे सुनिश्चित करें. विष्णुपद श्मशान घाट के पास फैली यत्र-तत्र लकड़ियों को हटवाएं. उन्होंने कहा कि नदी के तल में कोई भी दाह संस्कार कार्य नहीं करवाये, पूर्व से बने शेड में ही दाह संस्कार कार्य करवाएं. जल संसाधन विभाग के अभियंता ने बताया कि इस पथ की लंबाई करीब 450 मीटर और चौड़ाई करीब 12 मीटर है. प्रत्येक दिन अधिकारियों की टीम निर्माण कार्य की जांच करे. विष्णुपद तक बन रहे नये अप्रोच पथ में आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को उम्दा पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी.

वाहनों की पार्किंग के लिए तैयार की जा रही जगह

डीएम ने कहा कि यहां घुघड़ीटांड़ बाइपास के पास वाहनों की पार्किंग के लिए एक बड़ा एरिया को तैयार किया जा रहा है. इसके लिए बाइपास रोड के दक्षिण ओर पुल निर्माण निगम की खाली पड़े जमीन को समतलीकरण करवाते हुए पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाए. साथ ही निगम को निर्देश दिया गया कि मिट्टी भरवाकर इसका समतलीकरण करवाये. समतलीकरण के पश्चात लोग सीधे पुल के नीचे होते हुए नदी के समानांतर आते हुए मंदिर पहुंच सकते हैं. यह रास्ता बनने से मंदिर तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे तथा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.

जल संसाधन विभाग से हो रहा काम

पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आनेवाले तीर्थ यात्रियों को समुचित यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल संसाधन सहित तीन अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से निर्माण कार्य कराया जाना है. फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर पाथवे बनाने का काम जल संसाधन विभाग की ओर से किया जा रहा है. 450 मीटर लंबी व 12 मीटर चौड़ी सड़क के साथ-साथ एकीकृत जल निकासी के लिए नाले के साथ पाथवे का निर्माण जल संसाधन विभाग की निगरानी में कराया जा रहा है. इसके अलावा पाथवे के किनारे ग्राउंड लेवल से ढाई मीटर ऊंची दीवार, सौ मीटर लंबी व आठ मीटर चौड़े दो घाट भी बनाये जा रहे हैं.

पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी. पाथवे निर्माण होने से लोग ई-रिक्शे से सीधे घाट तक पहुंच सकेंगे. जल संसाधन विभाग के अभियंता ने बताया कि पथ के नीचे करीब 400 मीटर लंबा ड्रेनेज सिस्टम बनेगा, जो मनसरवा नाले काे जोड़ेगा. इसके अलावा चहारदीवारी का निर्माण भी किया जायेगा. इस नये अप्रोच पथ का सीता पथ की तरह सौंदर्यीकरण होगा. नये अप्रोच पथ पर दो नये घाट भी बनेंगे. इन सभी कार्यो के लिए जल संसाधन विभाग के साथ आरसीडी, पुल निर्माण विभाग व पर्यटन विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार कर काम किया जा रहा है.

Also Read: 1200 बेड की टेंट सिटी, हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रावणी मेले को लेकर कांवरिया पथ पर तैयारी पूरी

घाटों की स्थिति में सुधार लाएं

देवघाट से श्मशान घाट के निरीक्षण में डीएम ने निर्देश दिया कि घाट पर टूटे टाइल्स को ठीक करवाएं. घाट पर आये गंगाजल के कनेक्शन को ठीक करवाएं. सभी नल व टॉयलेट्स को फंक्शनल बनाएं. घाट को सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें. इस मौके पर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सदर एसडीओ किसलय कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version