Home बिहार गया पांच दिनों से सूबे में गया का तापमान सबसे अधिक

पांच दिनों से सूबे में गया का तापमान सबसे अधिक

0
पांच दिनों से सूबे में गया का तापमान सबसे अधिक

गया : राज्य में गया का तापमान सोमवार को पांचवें दिन भी सबसे अधिक रहा. लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान स्थिर रहते हुए 41.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस था. इस तरह अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं आया है. गर्म हवाएं चलीं. कड़ी धूप से लोग परेशान रहे.

सोमवार को दिन में बिजली ने भी लोगों को परेशान किया. कई-कई घंटे तक दिन में बिजली कटी रही. इससे गर्मी से बेहाल लोग अधिक परेशान दिखे. मौसम विभाग के अनुसार तापमान इसी तरह बना रहेगा. 21 मई को बारिश की संभावना जतायी गयी है. हालांकि आसमान में छिटपुट बादल छाये रहने की संभावना भी जतायी गयी है.

सोमवार को गया के अलावा पटना का अधिकतम तापमान 40.0 व न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री व न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस जबकि छपरा का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version