गया जी. गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है. स्टेशन परिसर में नये प्रवेश द्वार के साथ एक आधुनिक भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो अगस्त तक पूरा हो जायेगा. इसके अलावा आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पितृपक्ष मेले से पहले एक नंबर से आठ नंबर तक सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई-बढ़ाई जा रही है. इसका उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती भीड़ को सुचारु रूप से संभालना है. स्टेशन को विकसित करने के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और हाईटेक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गया जंक्शन का नवीकरण कार्य पिछले तीन वर्षों से जारी है. इसके पूरा होते ही स्टेशन न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें