Gaya News : अगस्त तक तैयार होगी गया जंक्शन की नयी बिल्डिंग

Gaya News : गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है. स्टेशन परिसर में नये प्रवेश द्वार के साथ एक आधुनिक भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो अगस्त तक पूरा हो जायेगा.

By PRANJAL PANDEY | June 18, 2025 11:07 PM
an image

गया जी. गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है. स्टेशन परिसर में नये प्रवेश द्वार के साथ एक आधुनिक भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो अगस्त तक पूरा हो जायेगा. इसके अलावा आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पितृपक्ष मेले से पहले एक नंबर से आठ नंबर तक सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई-बढ़ाई जा रही है. इसका उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती भीड़ को सुचारु रूप से संभालना है. स्टेशन को विकसित करने के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और हाईटेक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गया जंक्शन का नवीकरण कार्य पिछले तीन वर्षों से जारी है. इसके पूरा होते ही स्टेशन न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी.

पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे की विशेष तैयारी, चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें

पितृपक्ष मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान गया स्टेशन पर 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में अतिरिक्त शौचालय, स्नानघर, शेड और पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी. सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल फोर्स की तैनाती की जायेगी. प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर आठ तक के क्षेत्रों में विशेष जवानों की निगरानी होगी. इसके लिए पटना, धनबाद, कोडरमा और डीडीयू से जवानों की मांग की गयी है. रेलवे का कहना है कि पितृपक्ष के दौरान प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु गया पहुंचते हैं, ऐसे में सुविधाओं और सुरक्षा दोनों का खास ख्याल रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version