Gaya News : पहले फेज में अलग-अलग टीमों ने नगर प्रखंड के 204 चापाकलों की मरम्मत की

Gaya News : नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत में पेयजल की समस्या प्रभात खबर की ओर से उजागर करने के बाद रविवार को वार्ड नंबर चार में खराब पड़े चापाकलों को मरम्मत की गयी.

By PRANJAL PANDEY | April 27, 2025 9:40 PM
feature

गया. नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत में पेयजल की समस्या प्रभात खबर की ओर से उजागर करने के बाद रविवार को वार्ड नंबर चार में खराब पड़े चापाकलों को मरम्मत की गयी. इसके बाद लोगों को पानी मिलना शुरू हो गया. लोगों ने जिले के अधिकारियों के साथ-साथ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि धनसीर सहित कई गांवों में निरीक्षण कर खराब खड़े चापाकलों की मरम्मत करायी गयी है. बीडीओ ने बताया कि अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग गांवों में घूम-घूम कर 204 खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करायी गयी है. बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर हर गांव में पेयजल संकट दूर कर दिया जायेगा. पहले फेज में 204 खराब पड़े चापाकलों को ठीक किया गया है. बीडीओ ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत निरीक्षण कर पानी की समस्याओं को दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में लगभग 140 चापाकलों की मरम्मत जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version