फतेहपुर. थाना क्षेत्र के वृंदावन के पास बदमाशों ने एक युवक से बाइक और नगदी लूट ली. वहीं, फतेहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लुटेरों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड के चौपारण निवासी देवनंदन यादव ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह बाइक से गोपी मोड़ जा रहे थे. रास्ते में वृंदावन गांव से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर चार हथियारबंद बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट की और हथियार के बल पर 10 हजार रुपये नकद और बाइक लूट कर फरार हो गये. बाद में देवनंदन यादव से मनीष कुमार नामक व्यक्ति ने संपर्क कर बाइक छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की. पुलिस ने मामले में टेक्निकल सेल की मदद से अपराध में शामिल बदमाशों की पहचान की. सत्यापन के बाद फतेहपुर थाना क्षेत्र के अमीन निवासी मनीष कुमार, नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के धोबिनी विसियात गांव निवासी रोशन कुमार व नयन कुमार तथा पनाडाबर थाना क्षेत्र के सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लूटी गयी बाइक भी बरामद कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें