Gaya News : दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

Gaya News : गया-राजगीर एनएच-82 पर भिंडस में मंगलवार की दोपहर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | May 13, 2025 11:19 PM
feature

वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच-82 पर भिंडस में मंगलवार की दोपहर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक केनार खुशियाल बिगहा निवासी शिवशंकर दास का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार था. घटना की सूचना पर परिजन उसके शव को लेकर अपने गांव केनार खुशियाल बिगहा लेकर चले गये और शाम में वजीरगंज-फतेहपुर रोड के केनार में शव को सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया. परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल जाम स्थल पर पहुंच गयी और परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस दरम्यान कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ है. मृतक के पिता शिवशंकर दास ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह गांव के ही एक युवक के साथ गया जा रहा था, विपरीत दिशा से आ रहे किसी वाहन के चकमे में आकर बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें मौत हो गयी. उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे और आवागमन सामान्य करवाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version