Gaya News : मलेरिया से बचाव के लिए बहुत दिनों तक जल का जमाव न रहने दें

Gaya News : गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा चलाये जा रहे स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | April 25, 2025 11:13 PM
feature

गया. गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा चलाये जा रहे स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र के दिशा-निर्देश पर शहर के मध्य विद्यालय भारत सेवा आश्रम, मध्य विद्यालय डेल्हा, मिशन मध्य विद्यालय, गेवाल बिगहा, शहिद आरक्षी मध्य विद्यालय पुलिस लाइन व टी मॉडल जीबी रोड में अभ्यास शिक्षक का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि 25 अप्रैल को मलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व के कई देशों में मलेरिया के प्रकोप से बहुत लोगों की जान जा रही है. कहा कि साफ सफाई के माध्यम से हम अपने आसपास के गढ्ढों में, खाली बर्तन, टायर, कूलर व अन्य बेकार पड़े चीजों में बहुत दिनों तक जल का जमाव न रहने दें. जलजमाव होने के कारण ही मच्छर पनपते हैं और मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से ही मलेरिया की बीमारी फैलती है. बच्चों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उनके बीच पोस्टर मेकिंग का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने तस्वीर के माध्यम से मलेरिया के संक्रमण मलेरिया चक्र व बीमारी के लक्षण समेत निदानात्मक उपायों पर विस्तारित चर्चा की. मौके पर शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक अध्यापक डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सदरे आलम, अजय शर्मा, निखत परवीन, इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर सहायक प्राध्यापक डॉ रानी नीना प्रियदर्शनी व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version