Gaya News: कोंच को धार्मिक मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का होगा प्रयास

Gaya News: कोंचेश्वर महादेव महोत्सव का भव्य आयोजन, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 4, 2025 11:19 PM
an image

कोंच. प्रखंड में सोमवार शाम कोंचेश्वर महादेव महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ संतोष कुमार सुमन व स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुति हुई. इसमें लोकगायिका अनुपमा यादव ने अपने गीतों से समां बांध दिया. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने कोंचेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस मौके पर मंत्रियों ने क्षेत्रीय विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही और कोंच को धार्मिक मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का भरोसा दिलाया. उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष जमीलू रहमान, मुखिया दिलीप कुमार, संजय यादव, पूजा कुमारी के अलावा डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, एसडीओ प्रवीण कुंदन, बीडीओ बिपुल भारद्वाज, सीओ मुकेश कुमार, कुंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

गया-गोह मुख्य मार्ग पर एक द्वार बनाने की उठी मांग

मंत्रियों ने भजन का उठाया लुत्फ

कोंचेश्वर महादेव महोत्सव के शुभारंभ के बाद जैसे ही अनुपमा यादव का गीत शुरू हुआ. वहां मौजूद बिहार सरकार के मंत्री राजू कुमार सिंह, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, मंत्री डॉ प्रेम कुमार व टिकारी डॉ अनिल कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद लोग झूम उठे. अनुपमा यादव के भक्ति मय भजन के बाद कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने भी भक्ति गानों पर परफार्म किया. जिसकी लोगों ने सराहा. जिसके बाद बारी बारी से कई लोक गायकों ने भी कार्यक्रम मे प्रतुस्ति दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version