कोंच. प्रखंड में सोमवार शाम कोंचेश्वर महादेव महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ संतोष कुमार सुमन व स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुति हुई. इसमें लोकगायिका अनुपमा यादव ने अपने गीतों से समां बांध दिया. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने कोंचेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस मौके पर मंत्रियों ने क्षेत्रीय विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही और कोंच को धार्मिक मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का भरोसा दिलाया. उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष जमीलू रहमान, मुखिया दिलीप कुमार, संजय यादव, पूजा कुमारी के अलावा डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, एसडीओ प्रवीण कुंदन, बीडीओ बिपुल भारद्वाज, सीओ मुकेश कुमार, कुंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें